घडी चलती नहीं
भागती रहती है...
पकडऩे समय को
:
बताती है
समय अब तक
नहीं पकड़ा गया है...
ये जो
दो चार छै सात आठ दस बारह
हुआ जाता है
घड़ी है...
समय अब भी
वहीं है...
मुझे मालूम है अच्छे से
खेल है जितना.. उसी का है
घड़ी की ज़द मे है
फिर भी
वो है
आज़ाद
लेकिन ये ..
बताये कौन ?
घडी हैं हम ?
समय है कौन ??
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें