about me


मैं मस्तो गौरव श्रीवास्तव। मुझे लोग मस्तो के नाम से बुलाते हैं, आप इसी नाम से पुकारेंगे तो मुझे ख़ुशी होगी।

मुझे कहानियाँ सुनना और सुनाना बेहद पसंद है, मेरी कोशिश रहती है कि मेरी कविताओं में कहानी हो और कहानी कविताओं जैसी हों।

अकेडमिकली मैं B.Tech IT हूँ मैंने PG diploma advertising and communication management में किया है।
कुछ university, collage और organization में मैं storytelling, theatre, nonviolence, और brand communication पढ़ाता भी रहा हूँ।  
Team building, conflict resolution, communication and session designing मेरी एक्सपर्टीज़ है।

कला व साहित्य आदि विषय के कार्य, सोसाइटी के लिए, बेवजह के काम रहे हैं लेकिन सच तो यह है इन बेवजह के कामों ने सोसाइटी में महत्वपूर्ण और सुन्दर बदलाव किये हैं उसे बेहतर बनाया है।
सोसाइटी के डेवलपमेंट और सकारात्मक बदलाव को अंजाम देने के लिए, अपने जैसे कुछ साथियों के साथ मैंने बेवजह आर्गेनाइजेशन (NGO) की शुरुआत की है।

फ़िलासफ़ी, पोलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी के साथ मुझे रिलीजन, माइथोलजी और तंत्र  आदि विषय की किताबे पढ़ना और इनपे बात करना पसंद है।
अपने मित्रों, ख़ास कर प्रसन्ना के साथ नयी जगह घूमना, नए लोगों को जानना और नयी चीज़ों को सीखना बेहद पसंद है।

मैं अक्सर किताबों और अपने चाय के मग के साथ पाया जाता हूँ।
                       यहाँ इस ब्लॉग में उन तमाम विषय, जिनपे मैं बोलना चाहता हूँ, बोलूँगा। अपना कुछ काम भी यहाँ साझा कर रहा हूँ , उम्मीद है आपको कुछ पसंद आये। अपनी राय मुझे ईमेल कर सकते हैं यहाँ masto@bewajah.in या मुझे whatsapp अथवा phone call कर सकते हैं +91 9336670006 इस नंबर पर ।
आप की प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा, आप का दिन शुभ हो !  Happy Reading 😊       


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें